Search

پی ایم انڈیاپی ایم انڈیا

مزید دیکھیں

متن خودکار طور پر پی آئی بی سے حاصل ہوا ہے

प्रधानमंत्री ने मनोरंजन, रचनात्मकता और संस्कृति की दुनिया को एक साथ लाने वाले वैश्विक शिखर सम्मेलन वेव्स के सलाहकार बोर्ड की विस्तृत बैठक की अध्यक्षता की

प्रधानमंत्री ने मनोरंजन, रचनात्मकता और संस्कृति की दुनिया को एक साथ लाने वाले वैश्विक शिखर सम्मेलन वेव्स के सलाहकार बोर्ड की विस्तृत बैठक की अध्यक्षता की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वेव्स के सलाहकार बोर्ड की विस्तृत बैठक की अध्यक्षता की। वेव्स एक वैश्विक शिखर सम्मेलन है जो मनोरंजन, रचनात्मकता और संस्कृति की दुनिया को एक साथ लाता है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा:

“मनोरंजन, रचनात्मकता और संस्कृति की दुनिया को एक साथ लाने वाले वैश्विक शिखर सम्मेलन वेव्स के सलाहकार बोर्ड की विस्तृत बैठक अभी-अभी संपन्न हुई है। सलाहकार बोर्ड के सदस्य विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित लोग हैं, जिन्होंने न केवल अपना समर्थन दोहराया बल्कि भारत को वैश्विक मनोरंजन केंद्र बनाने के हमारे प्रयासों को और आगे बढ़ाने के तरीके पर भी बहुमूल्य सुझाव साझा किए।”

 

***

एमजी/आरपीएम/केसी/डीवी