आज एक ऐसे समय पर मैं आप सभी के बीच में आया हूं जब पुलवामा में हमारे जवानों पर हमले को लेकर देश आक्रोशित है।
— PMO India (@PMOIndia) February 16, 2019
एक तरफ देश गुस्से में है तो दूसरी तरफ हर आंख नम है: PM @narendramodi in Dhule
महाराष्ट्र की मिट्टी ने भी सपूतों को खोया है।
— PMO India (@PMOIndia) February 16, 2019
खानदेश की धरती से देश के सभी बहादुर सपूतों को और उनको जन्म देने वाली हर मां को मैं नमन करता हूं: PM @narendramodi
हमारे शहीदों ने, हमारे जवानों ने हमेशा से देश को निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दी हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 16, 2019
एक देश के नाते हमारा काम यहीं से शुरु होता है।
— PMO India (@PMOIndia) February 16, 2019
जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, उनके परिवार के साथ हम हमेशा खड़े रहें: PM @narendramodi
ये संयम का समय है, संवेदनशीलता का समय है, ये शोक का समय है।
— PMO India (@PMOIndia) February 16, 2019
लेकिन हर परिवार को मैं ये भरोसा देता हूं कि हर आंसू का जवाब लिया जाएगा: PM @narendramodi
भारत नई रीति और नई नीति का देश है, ये अब दुनिया भी अनुभव करेगी: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 16, 2019
हमारे बहादुर सुरक्षा बल, बंदूक चलाने वाला हो या बंदूक पकड़ाने वाला,
— PMO India (@PMOIndia) February 16, 2019
बम दागने वाला हो या फिर बम देने वाला,
किसी को चैन से सोने नहीं देंगे: PM @narendramodi
भारत की ये नीति रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन मैं फिर साफ कर दूं कि नए भारत को किसी ने छेड़ा तो वो छोड़ता भी नहीं है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 16, 2019
आज धुले के विकास से जुड़ी हज़ारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकiर्पण और शिलान्यास किया गया है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 16, 2019
धुले शहर में पानी और सीवेज से जुड़ी परियोजनाएं हों, किसानों के लिए सिंचाई से जुड़ी परियोजनाएं
— PMO India (@PMOIndia) February 16, 2019
या फिर धुले की कनेक्टिविटी से जुड़े परियोजनाएं, मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं: PM @narendramodi
धुले के पास देश का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक नगर बनने की पूरी संभावना है।
— PMO India (@PMOIndia) February 16, 2019
ये ऐसी जगह पर स्थित है जहां से देश के अलग-अलग शहरों में व्यापार की अनेक संभावनाएं हैं।
यहां से कई बड़े-बड़े नेशनल हाईवे गुजरते हैं: PM @narendramodi
आज इस कनेक्टिविटी को हमने और सशक्त करते हुए 2 नई रेल लाइनों का शिलान्यास किया है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 16, 2019
करीब एक दशक पहले उधना-जलगांव रेल लाइन के चौडी-करण की फाइल शुरु हुई थी,
— PMO India (@PMOIndia) February 16, 2019
जिसको अब जाकर पूरा किया जा सका है।
इस लाइन का दोहरी-करण का काम पूरा हो चुका है और साथ ही इसका बिजली-करण भी किया गया है: PM @narendramodi
पीने के पानी औऱ सिंचाई के लिए पानी, दोनों चुनौतियों को कम करने के लिए आज बड़ा प्रयास हुआ है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 16, 2019
महाराष्ट्र में पानी की कमी और इससे होने वाले सूखे से मुक्ति दिलाने के लिए केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 16, 2019