सिस्को के चेयरमैन श्री जॉन चैंबर्स ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की।
बैठक के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को सिस्को के देश डिजिटलीकरण त्वरण कार्यक्रम की विशेषताओं से अवगत कराया और इसके साथ ही यह भी जानकारी दी कि यह किस तरह से प्रधानमंत्री के विजन एवं तमाम पहलों के अनुरूप है। इन पहलों में डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया, स्मार्ट सिटी और साइबर सुरक्षा शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने सिस्को की इस पहल की सराहना की और दूरस्थ शिक्षा जैसे क्षेत्रों में इसके फायदों पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि सब्सिडी में लीकेज खत्म करने में डिजिटल प्रौद्योगिकी काफी उपयोगी साबित हुई है। उन्होंने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया।
John Chambers of CISCO & I spoke about some of CISCO's initiatives & aspects relating to technology & Digital India. https://t.co/EdBqwqVcuY
— Narendra Modi (@narendramodi) 18 March 2016