Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

हमारे पूर्व सैनिक नायक और देशभक्ति के चिरस्थायी प्रतीक हैं: प्रधानमंत्री


देश की सुरक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले बहादुर सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर कहा कि हमारे भूतपूर्व सैनिक नायक और देशभक्ति के चिरस्थायी प्रतीक हैं।

एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा:

सशस्त्र सेना के भूतपूर्व सैनिक दिवस पर, हम उन बहादुर सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका बलिदान, साहस और कर्तव्य के प्रति अटूट प्रतिबद्धता अनुकरणीय है। हमारे भूतपूर्व सैनिक नायक हैं और देशभक्ति के चिरस्थायी प्रतीक हैं। हमारी सरकार ने हमेशा भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए काम किया है और हम भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे।”

****

एमजी/आरपी/केसी/एचएन/एसके