Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

हमारी सरकार देश भर में हमारे दिव्यांग भाइयों और बहनों के सम्मान और स्वाभिमान के लिए संकल्पबद्ध है: प्रधानमंत्री


प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर अपना लिखा एक पोस्ट साझा किया है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर अपने द्वारा लिखी गई एक पोस्ट साझा करते हुए देश भर में हमारे दिव्यांग भाइयों और बहनों के सम्मान और स्वाभिमान के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा:

देशभर के अपने दिव्यांग भाई-बहनों के सम्मान और स्वाभिमान के लिए हमारी सरकार संकल्पबद्ध है। बीते 10 वर्षों में हमने उनके लिए जो नीतियां बनाईं और निर्णय लिए, वो इसके प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर उन्हें समर्पित मेरे कुछ शब्द…”

***********

एमजी/केसी/डीवी