Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

सेना ने प्रधानमंत्री राहत कोष में सौ करोड़ रुपये से भी अधिक का दान किया


s2015011561188 [ PM India 191KB ]

भारतीय सेना ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 100 करोड़ रुपये से भी अधिक राशि दान में दी है। यह राशि सेना के अधिकारियों और सैनिकों ने अपना एक-एक दिन का वेतन दान करके जुटाई है। थल सेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह ने 67वें सेना दिवस के अवसर पर सेना भवन में आयोजित परम्परागत ‘ऐट होम’ के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को इस राशि का चैक सौंपा।