Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिभा दिखाने और सांस्कृतिक उत्सव में भागीदारी के लिए एक अच्छी पहल हैः प्रधानमंत्री


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रम एक अच्छी पहल है, जहां विभिन्न संसदीय क्षेत्रों के लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने और सांस्कृतिक उत्सव में भाग लेने का अवसर मिलता है। श्री मोदी ने सभी से इसमें शामिल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने का आह्वान किया।

 

प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा;

 

“सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रम एक अच्छी पहल है, जहां अलग-अलग संसदीय क्षेत्र के लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने और सांस्कृतिक उत्सव में भागीदारी का अवसर मिलता है। आजकल भाजपा के सांसद इसके आयोजन में जोर-शोर से जुटे हैं। इसी कड़ी में मैंने भी अपनी काशी में एक विनम्र प्रयास किया है। मेरा आप सभी से आग्रह है कि इसमें शामिल प्रतिभागियों का जरूर उत्साहवर्धन करें।”

***

एमजी/एमएस/एमपी/वाईबी