प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 139वीं जयंती के अवसर पर नई दिल्ली स्थित मंजिरी संस्था की सुश्री शीला घटाटे से सरदार पटेल का व्यक्तिगत सामान प्राप्त किया।
प्लेट, कप, तश्तरी सहित विभिन्न सामान को सरदार पटेल इस्तेमाल किया करते थे। यह सामान सरदार पटेल के पौते श्री बिपिन दयाभाई पटेल और उनकी पत्नी लुई ने सुश्री घटाटे को सौंपा था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सामान भारतीय विरासत का अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इस सामान के भंडारण और संरक्षण के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएंगे।
Received personal belongings of Sardar Patel! These are important parts of India’s heritage. http://t.co/285w2lk6Jb pic.twitter.com/RABY2amoDY
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2014