Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

सभी अनाधि‍कृत कॉलोनि‍यों को नि‍यमि‍त करना


प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रि‍मंडल ने 01 जून 2014 तक बसी हुईं सभी अनाधि‍कृत कॉलोनि‍यों को नि‍यमि‍त करने संबंधी वर्तमान दि‍शा-नि‍र्देशों में संशोधन को मंजूरी दे दी। कॉलोनि‍यों को नि‍यमि‍त करने के लि‍ए कट-ऑफ ति‍थि‍ 31 मार्च 2002 से 01 जून 2014 है।

इससे 31 मार्च, 2014 और 01 जून, 2014 के बीच अस्‍ति‍त्‍व में आईं अनाधि‍कृत कॉलोनि‍यों में बड़ी संख्‍या में लोगों को लाभ होगा।