Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

संयुक्त राष्ट्र महासभा के निर्वाचित अध्यक्ष एवं मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने 23 जुलाई, 2021 को प्रधानमंत्री से भेंट की

संयुक्त राष्ट्र महासभा के निर्वाचित अध्यक्ष एवं मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने 23 जुलाई, 2021 को प्रधानमंत्री से भेंट की


संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 76वें सत्र के लिए निर्वाचित अध्‍यक्ष एवं मालदीव के विदेश मंत्री माननीय अब्दुल्ला शाहिद ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की।

7 जुलाई, 2021 को न्यूयॉर्क में अपने निर्वाचन के बाद माननीय अब्दुल्ला शाहिद संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के लिए निर्वाचित अध्यक्ष के तौर पर भारत के दौरे पर आए हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने इस चुनाव में माननीय अब्दुल्ला शाहिद की शानदार जीत पर उन्‍हें बधाई दी, और इसके साथ ही यह बात रेखांकित की कि यह विश्व स्‍तर पर मालदीव की बढ़ती साख को दर्शाता है

प्रधानमंत्री ने उम्‍मीदों भरी अध्यक्षताके लिए निर्वाचित अध्‍यक्ष के विजन वक्तव्य पर उनका अभिनंदन किया, और इसके साथ ही उन्हें अपनी अध्यक्षता के दौरान भारत की ओर से पूर्ण समर्थन एवं सहयोग का आश्वासन दिया।

प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया की वर्तमान वास्तविकताओं और विश्‍व की विशाल अधिकांश आबादी की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के विभिन्‍न संस्‍थानों सहित बहुपक्षीय प्रणाली में अपेक्षित सुधार करने के महत्व पर विशेष जोर दिया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और माननीय अब्दुल्ला शाहिद ने हाल के वर्षों में भारत एवं मालदीव के द्विपक्षीय संबंधों में बड़ी तेजी से हुई वृद्धि पर भी गहन चर्चा की। प्रधानमंत्री ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि कोविड19 महामारी से उत्‍पन्‍न विभिन्‍न तरह की बाधाओं के बावजूद द्विपक्षीय परियोजनाओं पर काम काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्‍होंने भारत की पड़ोसी पहले नीति और सागरविजन के एक प्रमुख स्तंभ के रूप में मालदीव के विशेष महत्व को रेखांकित किया।

***

एमजी/एएम/आरआरएस – 9715