भारत और अमेरिका की स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप सही मायने मे एक पार्टनरशिप ऑफ़ ट्रस्ट है।
हमारे साझा मूल्यों, और सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में हमारे समान हितों ने इस ट्रस्ट के bond को मजबूत किया है।
हमारे people to people रिलेशन्स और घनिस्ट आर्थिक सम्बन्ध भी हमारी पार्टनरशिप को यूनिक बनाते है।
हमारे बीच ट्रेड और निवेश में भी निरंतर विस्तार होता जा रहा है , यद्यपि ये हमारे पोटेंशियल से अभी बहुत कम है।
मुझे विश्वास है कि हमारे बीच India-USA Investment Incentive Agreement से निवेश की दिशा में concrete प्रगति देखने को मिलेगी।
हम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना द्विपक्षीय सहयोग बढ़ा रहे हैं, और वैश्विक मुद्दों पर भी आपसी समन्वय सुदृंढ कर रहे हैं ।
हम दोनों ही देश Indo-Pacific क्षेत्र के बारे में भी समान नजरिया रखते हैं और न सिर्फ द्विपक्षीय स्तर पर बल्कि अन्य like-minded देशों के साथ अपने साझा मूल्यों और साझा हितों को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहे हैं।
Quad और कल घोषित IPEF इसके सक्रिय उदहारण हैं । आज हमारी चर्चा से इस positive momentum को और गति मिलेगी।
मुझे विश्वास है की भारत और अमेरिका की मित्रता, वैश्विक शांति और स्थिरता , planet की sustainibility, और मानवजाति के कल्याण के लिए एक force for good बनी रहेगी।
Had a productive meeting with @POTUS @JoeBiden. Today’s discussions were wide-ranging and covered multiple aspects of India-USA ties including trade, investment, defence as well as people-to-people linkages. pic.twitter.com/kUcylf6xXp
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2022
PM @narendramodi holds talks with @POTUS @JoeBiden in Tokyo.
— PMO India (@PMOIndia) May 24, 2022
Both leaders shared their views on a wide range of issues and discussed ways to deepen the India-USA friendship. pic.twitter.com/a1xSmf5ieM