श्री माता अमृतानंदमयी देवी ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आवास पर उनसे मुलाकात कर उन्हें आर्शीवाद दिया।
श्री माता अमृतानंदमयी ने नमामि गंगे कार्यक्रम के प्रति अपनी गहरी रूचि दिखाई। प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान में माता अमृतानंदमयी के महान सहयोग के लिए उनको धन्यवाद दिया और उनसे गंगा नदी के थाला क्षेत्रों के पांच राज्य के गांवों में शौचालय निर्माण परियोजना शुरू करने का आग्रह भी किया, जिस पर वे राजी हो गई।
Met Mata Amritanandamayi Devi. She showed keen interest in Namami Gange initiative. http://t.co/Fx7IBjL3fG pic.twitter.com/FWTiaxzYLj
— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2015