Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

शतरंज चैंपियन कोनेरू हम्पी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की


शतरंज चैंपियन कोनेरू हम्पी ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। श्री मोदी ने भारत को अपार गौरव दिलाने के लिए कोनेरू हम्पी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी तीक्ष्ण बुद्धि और दृढ़ निश्चय स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं। 

कोनेरू हम्पी के एक्स पर किए गए पोस्ट का जवाब देते हुए श्री मोदी ने लिखा:

कोनेरू हम्पी और उनके परिवार से मिलकर खुशी हुई। वह एक खेल आइकन हैं और महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनकी तीक्ष्ण बुद्धि और दृढ़ निश्चय स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं। उन्होंने न केवल भारत को अपार गौरव दिलाया है, बल्कि उत्कृष्टता को भी नए सिरे से परिभाषित किया है।

***

एमजी/आरपीएम/एके/आर