Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने वाराणसी में गंगा स्वच्छता अभियान की शुरुआत की, अस्सी घाट पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान में शामिल हुए


s2014110858610 [ PM India 117KB ]

s2014110858612 [ PM India 146KB ]

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज अस्सी घाट में गंगा नदी के घाटों से गंदगी हटाने के लिए आयोजित श्रमदान में शामिल होकर स्वच्छ गंगा अभियान की शुऱुआत की।

प्रधानंमंत्री ने इस काम को आगे बढ़ाने के लिए नौ जानेमाने व्यक्तियों को नामित किया। श्री मोदी ने कहा कि वाराणसी के सामाजिक संगठनों ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि एक महीने में यह काम पूरा कर लिया जाएगा।

इससे पहले श्री मोदी ने अस्सी घाट पर आयोजित आरती पूजन में शामिल होकर वहां पूजा-अर्चना की।