Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दोबारा निर्वाचित होने पर बधाई दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आज रूसी संघ के राष्ट्रपति महामहिम श्री व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत हुई।

राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री को आम चुनावों में सफलता के लिए हार्दिक बधाई और ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

दोनों नेताओं ने सभी क्षेत्रों में भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।

प्रधानमंत्री ने 2024 के दौरान रूस द्वारा ब्रिक्स की अध्यक्षता जारी रखने के लिए राष्ट्रपति पुतिन को अपनी शुभकामनाएं दीं।

दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की।

***

एमजी/एआर/वीएस/एसके