प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों को वीजा आवश्यकताओं में छूट पर आदर्श समझौते को मंजूरी दे दी है। इससे अन्यतर देश के राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए भारत या सिगनेटरी देश में वीजा मुक्त प्रवेश, पारगमन और 180 दिन (या अधिक) के किसी भी अवधि में 90 दिन (या कम) के लिए रहने की सुविधा हो जाएगी।
यह दुनिया के अन्य देशों के लिए राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा मुक्त यात्रा के संवेष्ठन का विस्तार करने के लिए भारत के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है, जिसके तहत 69 देशों के साथ वीजा मुक्त समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। अभी 130 से ज्यादा देश है, जिनके साथ भारत को अभी यह समझौता करना है।