Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी से फोन पर बात की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आज यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष महामहिम श्री एंटोनियो कोस्टा ने टेलीफोन किया।

प्रधानमंत्री ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने पर कोस्टा को बधाई दी।

पिछले दशक में भारत-यूरोपीय संघ रणनीतिक साझेदारी में हुई महत्वपूर्ण प्रगति को देखते हुए, दोनों नेताओं ने व्यापार, प्रौद्योगिकी, निवेश, हरित ऊर्जा और डिजिटल स्पेस के क्षेत्रों सहित संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की।

उन्होंने पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्र पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया।

दोनों नेता पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय पर भारत में आयोजित होने वाले अगले भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

उन्होंने आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया। नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई।

***

एमजी/केसी/केपी