Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी


मॉरीशस के प्रधानमंत्री श्री प्रविंद के. जगन्नाथ ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टेलीफोन पर बातचीत के दौरान बधाई दी। प्रधानमंत्री जगन्नाथ ने श्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत प्राप्त करने पर बधाई दी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी यह जीत विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में व्यक्त किए गए विश्वास का प्रमाण है। इसके अलावा प्रधानमंत्री जगन्नाथ ने विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सफल और प्रेरणादायक कार्यान्वयन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री जगन्नाथ को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्हें भारत व मॉरीशस के बीच विशेष संबंधों को और अधिक मजबूत करने, सभी क्षेत्रों में दीर्घकालिक द्विपक्षीय सहयोग को और सुदृढ़ करने सहित दोनों देशों के लोगों के बीच मजबूत आपसी संबंधों के लिए अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखने की पुष्टि की।

***

एमजी/एआर/एचकेपी/डीए