Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

भारत-भूटान उपग्रह सही मायनों में भूटान के लोगों के साथ हमारे विशेष संबंधों का सटीक प्रमाण है: प्रधानमंत्री 


प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत-भूटान उपग्रह सही मायनों में भूटान के लोगों के साथ हमारे विशेष संबंधों का प्रमाण है। श्री मोदी ने संयुक्त रूप से विकसित इस उपग्रह के सफल प्रक्षेपण पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार विभाग (डीआईटीटी) भूटान और इसरो की सराहना की है।

भारत-भूटान सैट के सफल प्रक्षेपण पर महामहिम राजा का संदेश प्रस्तुत करने वाले भूटान के प्रधानमंत्री के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा;

भारत भूटान उपग्रह सही मायनों में भूटान के लोगों के साथ हमारे विशेष संबंधों का प्रमाण है। मैं संयुक्त रूप से विकसित इस उपग्रह के सफल प्रक्षेपण पर @dittbhutan और @isro की सराहना करता हूं।’ 

***

एमजी/एएम/आरआरएस/वाईबी