संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति माननीय डोनाल्ड जे. ट्रम्प ने 13 फरवरी, 2025 को वाशिंगटन डीसी में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आधिकारिक कार्यकारी यात्रा की मेजबानी की।
स्वतंत्रता, कानून के शासन, मानवाधिकारों और बहुलवाद को महत्व देने वाले संप्रभु और जीवंत लोकतंत्रों के प्रमुखों के रूप में, राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की क्षमता की पुष्टि की, जो आपसी विश्वास, साझा हितों, सद्भावना और अपने नागरिकों की मजबूत भागीदारी पर आधारित है।
आज, राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी ने सहयोग के प्रमुख स्तंभों में परिवर्तनकारी बदलाव लाने हेतु एक नई पहल “21वीं सदी के लिए यूएस-इंडिया कॉम्पैक्ट (सैन्य साझेदारी, त्वरित वाणिज्य और प्रौद्योगिकी के लिए अवसरों को उत्प्रेरित करना)” का शुभारंभ किया। इस पहल के अंतर्गत, उन्होंने पारस्परिक रूप से लाभकारी साझेदारी के लिए विश्वास के स्तर को प्रदर्शित करने के लिए इस वर्ष प्रारंभिक परिणामों के साथ परिणाम-संचालित एजेंडे के लिए प्रतिबद्धता जताई।
रक्षा
अमेरिका-भारत रणनीतिक हितों के गहन अभिसरण का उल्लेख करते हुए, दोनों नेताओं ने कई क्षेत्रों में फैली एक गतिशील रक्षा साझेदारी के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि की। रक्षा संबंधों को और आगे बढ़ाने के लिए, दोनों पक्षों ने इस वर्ष 21वीं सदी में यूएस-भारत प्रमुख रक्षा साझेदारी के लिए एक नए दस वर्षीय फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर करने की योजना की घोषणा की।
दोनों नेताओं ने आज तक भारत की सैन्य सूची में सी‑130जे सुपर हरक्यूलिस, सी‑17 ग्लोबमास्टर III, पी‑8I पोसीडॉन विमान; सीएच‑47एफ चिनूक, एमएच‑60आर सीहॉक्स, और एएच‑64ई अपाचे; हार्पून जहाज रोधी मिसाइलें; एम777 हॉवित्ज़र और एमक्यू‑9बीएस जैसी अमेरिकी मूल की रक्षा वस्तुओं के महत्वपूर्ण एकीकरण का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने निर्धारित किया कि अमेरिका अंतर-संचालन और रक्षा औद्योगिक सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत के साथ रक्षा बिक्री और सह-उत्पादन का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने भारत की रक्षा आवश्यकताओं को तेजी से पूरा करने के लिए भारत में “जेवलिन” एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों और “स्ट्राइकर” इन्फैंट्री कॉम्बैट वाहनों के लिए इस वर्ष नई खरीद और सह-उत्पादन व्यवस्था को आगे बढ़ाने की योजना की घोषणा की। उन्होंने बिक्री शर्तों पर समझौते के बाद हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की समुद्री निगरानी पहुंच को बढ़ाने के लिए छह अतिरिक्त पी-8आई समुद्री गश्ती विमानों की खरीद पूरी होने की भी आशा व्यक्त की।
यह स्वीकार करते हुए कि भारत सामरिक व्यापार प्राधिकरण-1 (एसटीए‑1) प्राधिकरण वाला एक प्रमुख रक्षा साझेदार है और एक प्रमुख क्वाड साझेदार है, अमेरिका और भारत अपने संबंधित हथियार हस्तांतरण विनियमों की समीक्षा करेंगे, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय शस्त्र यातायात विनियम (आईटीएआर) शामिल है, ताकि रक्षा व्यापार, प्रौद्योगिकी विनिमय और रखरखाव, अतिरिक्त आपूर्ति और अमेरिका द्वारा प्रदान की जाने वाली रक्षा प्रणालियों की देश में मरम्मत और ओवरहाल को सुव्यवस्थित किया जा सके। दोनों नेताओं ने अपनी खरीद प्रणालियों को बेहतर ढंग से अनुकूल करने और रक्षा वस्तुओं और सेवाओं की पारस्परिक आपूर्ति को सक्षम करने के लिए इस वर्ष पारस्परिक रक्षा खरीद (आरडीपी) समझौते के लिए वार्तालाप का शुभारंभ करने का भी आह्वान किया। नेताओं ने अंतरिक्ष, वायु रक्षा, मिसाइल, समुद्री और जल के नीचे की प्रौद्योगिकियों में रक्षा प्रौद्योगिकी सहयोग में तेजी लाने का संकल्प लिया, साथ ही अमेरिका ने भारत को पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों और जल सतह की प्रणालियों को जारी करने की अपनी नीति की समीक्षा की घोषणा की।
रक्षा औद्योगिक सहयोग के लिए अमेरिका-भारत रोडमैप पर निर्माण और स्वायत्त प्रणालियों के बढ़ते महत्व को पहचानते हुए, नेताओं ने इंडो-पैसिफिक में उद्योग साझेदारी और उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक नई पहल- स्वायत्त प्रणाली उद्योग गठबंधन (एएसआईए) की घोषणा की। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक समुद्री प्रणालियों और उन्नत एआई-सक्षम काउंटर मानव रहित हवाई प्रणाली (यूएएस) के सह-विकास और सह-उत्पादन के लिए उन्नत स्वायत्त प्रौद्योगिकियों पर एंडुरिल इंडस्ट्रीज और महिंद्रा समूह के बीच एक नई साझेदारी का स्वागत किया, और सक्रिय टोड ऐरे सिस्टम के सह-विकास के लिए एल 3 हैरिस और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के बीच साझेदारी का स्वागत किया।
दोनों नेताओं ने नवीनतम तकनीकों को शामिल करते हुए उन्नत प्रशिक्षण, अभ्यास और संचालन के माध्यम से सभी क्षेत्रों- वायु, भूमि, समुद्र, अंतरिक्ष और साइबरस्पेस- में सैन्य सहयोग को बढ़ाने का भी संकल्प लिया। उन्होंने भारत में व्यापर स्तर और महत्वपूर्ण रूप से आयोजित होने वाले आगामी “टाइगर ट्रायम्फ” त्रि-सेवा अभ्यास (जिसका उद्घाटन 2019 में किया गया था) का स्वागत किया।
संयुक्त बयान के समापन से पूर्व दोनों नेताओं ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी और भारतीय सेनाओं की तैनाती का समर्थन करने और उसे बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई, जिसमें बढ़ी हुई रसद और खुफिया जानकारी साझा करना, साथ ही संयुक्त मानवीय और आपदा राहत कार्यों के लिए बल की गतिशीलता में सुधार करने की व्यवस्था और अन्य आदान-प्रदान और सुरक्षा सहयोग शामिल हैं।
व्यापार और निवेश
दोनों नेताओं ने अपने नागरिकों को अधिक समृद्ध, राष्ट्रों को मजबूत, अर्थव्यवस्थाओं को अधिक नवीन और आपूर्ति श्रृंखलाओं को अधिक सरल बनाने के लिए व्यापार और निवेश का विस्तार करने का संकल्प लिया। उन्होंने निष्पक्षता, राष्ट्रीय सुरक्षा और रोजगार सृजन सुनिश्चित करने वाले विकास को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों को गहरा करने का संकल्प लिया। इस उद्देश्य के लिए, नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार के लिए एक साहसिक नया लक्ष्य निर्धारित किया- “मिशन 500”- जिसका लक्ष्य 2030 तक कुल द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना से अधिक करके 500 बिलियन डॉलर करना है।
महत्वाकांक्षा के इस स्तर के लिए नए, निष्पक्ष व्यापार शर्तों की आवश्यकता को समझते हुए, नेताओं ने 2025 के अंत तक पारस्परिक रूप से लाभकारी, बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के पहले चरण पर बातचीत करने की योजना की घोषणा की। नेताओं ने इन वार्ताओं को आगे बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ प्रतिनिधियों को नामित करने की प्रतिबद्धता जताई कि व्यापार संबंध पूरी तरह से कॉम्पैक्ट की आकांक्षाओं को दर्शाता है। इस अभिनव, व्यापक बीटीए को आगे बढ़ाने के लिए, अमेरिका और भारत माल और सेवा क्षेत्र में द्विपक्षीय व्यापार को मजबूत और गहरा करने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण अपनाएंगे, और बाजार पहुंच बढ़ाने, टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करने और आपूर्ति श्रृंखला एकीकरण को गहरा करने की दिशा में काम करेंगे।
दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए आपसी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए शुरुआती कदमों का स्वागत किया। संयुक्त राज्य अमेरिका ने बोरबॉन, मोटरसाइकिल, आईसीटी उत्पादों और धातुओं के क्षेत्रों में अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ कम करने के साथ-साथ अल्फाल्फा घास और बत्तख मीट और चिकित्सा उपकरणों जैसे अमेरिकी कृषि उत्पादों के लिए बाजार पहुंच बढ़ाने के उपायों के लिए भारत के हाल के उपायों का स्वागत किया। भारत ने अमेरिका को भारतीय आमों और अनारों के निर्यात को बढ़ाने के लिए अमेरिका द्वारा उठाए गए कदमों की भी सराहना की। दोनों पक्षों ने भारत को औद्योगिक वस्तुओं के अमेरिकी निर्यात और अमेरिका को श्रम-प्रधान निर्मित उत्पादों के भारतीय निर्यात को बढ़ाकर द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए सहयोग करने की भी प्रतिबद्धता जताई। दोनों पक्ष कृषि वस्तुओं के व्यापार को बढ़ाने के लिए भी मिलकर काम करेंगे।
दोनों नेताओं ने अमेरिकी और भारतीय कंपनियों के लिए एक-दूसरे के देशों में उच्च-मूल्य वाले उद्योगों में ग्रीनफील्ड निवेश करने के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता जताई। इस संबंध में, नेताओं ने भारतीय कंपनियों द्वारा लगभग 7.35 बिलियन डॉलर के वर्तामान में जारी निवेश जैसे हिंडाल्को के नोवेलिस द्वारा अलबामा और केंटकी में अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं में तैयार एल्यूमीनियम वस्तुओं में; टेक्सास और ओहियो में स्टील निर्माण कार्यों में जेएसडब्ल्यू; उत्तरी कैरोलिना में महत्वपूर्ण बैटरी सामग्री के निर्माण में एप्सिलॉन एडवांस्ड मैटेरियल्स; और वाशिंगटन में इंजेक्टेबल्स के निर्माण में जुबिलेंट फार्मा का स्वागत किया। ये निवेश स्थानीय परिवारों के लिए 3,000 से अधिक उच्च-गुणवत्तायुक्त रोजगारों का समर्थन करते हैं।
ऊर्जा सुरक्षा
नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि ऊर्जा सुरक्षा दोनों देशों में आर्थिक विकास, सामाजिक कल्याण और तकनीकी नवाचार के लिए मौलिक है। उन्होंने ऊर्जा की वहनीयता, विश्वसनीयता और उपलब्धता तथा स्थिर ऊर्जा बाजार सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका-भारत सहयोग के महत्व को रेखांकित किया। वैश्विक ऊर्जा परिदृश्य को आगे बढ़ाने में अग्रणी उत्पादकों और उपभोक्ताओं के रूप में अमेरिका और भारत की महत्वपूर्ण भूमिका को समझते हुए, नेताओं ने तेल, गैस और असैन्य परमाणु ऊर्जा सहित अमेरिका-भारत ऊर्जा सुरक्षा साझेदारी के लिए फिर से प्रतिबद्धता जताई।
दोनों नेताओं ने बेहतर वैश्विक ऊर्जा मूल्य सुनिश्चित करने और अपने नागरिकों के लिए किफायती और विश्वसनीय ऊर्जा पहुंच सुनिश्चित करने के लिए हाइड्रोकार्बन के उत्पादन को बढ़ाने के महत्व को रेखांकित किया। संकट के दौरान आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने के लिए रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार के महत्व को भी रेखांकित किया और रणनीतिक तेल भंडार व्यवस्था का विस्तार करने के लिए प्रमुख भागीदारों के साथ काम करने का संकल्प लिया। इस संदर्भ में, अमेरिकी पक्ष ने भारत को अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल होने के लिए अपने दृढ़ समर्थन की पुष्टि की।
दोनों नेताओं ने ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयासों के हिस्से के रूप में ऊर्जा व्यापार बढ़ाने और हमारी गतिशील अर्थव्यवस्थाओं की बढ़ती जरूरतों और प्राथमिकताओं के अनुरूप भारत को कच्चे तेल और पेट्रोलियम उत्पादों और तरलीकृत प्राकृतिक गैस के प्रमुख आपूर्तिकर्ता के रूप में स्थापित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने आपूर्ति विविधीकरण और ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयासों के हिस्से के रूप में प्राकृतिक गैस, ईथेन और पेट्रोलियम उत्पादों सहित हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में व्यापार बढ़ाने की अपार संभावना और अवसरों को रेखांकित किया। दोनों नेताओं ने विशेष रूप से तेल और गैस बुनियादी ढांचे में निवेश बढ़ाने और दोनों देशों की ऊर्जा कंपनियों के बीच अधिक सहयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई।
दोनों नेताओं ने बड़े पैमाने पर स्थानीयकरण और संभावित प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के माध्यम से भारत में अमेरिका द्वारा डिजाइन किए गए परमाणु रिएक्टरों के निर्माण के लिए मिलकर काम करने की योजनाओं के साथ आगे बढ़ते हुए अमेरिका-भारत 123 असैन्य परमाणु समझौते को पूरी तरह से साकार करने की अपनी प्रतिबद्धता की घोषणा की। दोनों पक्षों ने परमाणु ऊर्जा अधिनियम और परमाणु रिएक्टरों के लिए परमाणु क्षति अधिनियम (सीएलएनडीए) के लिए नागरिक दायित्व में संशोधन करने के लिए भारत सरकार द्वारा हाल ही में बजट घोषणा का स्वागत किया, और आगे सीएलएनडीए के अनुसार द्विपक्षीय व्यवस्था स्थापित करने का निर्णय लिया, जो नागरिक दायित्व के मुद्दे को संबोधित करेगा और परमाणु रिएक्टरों के उत्पादन और तैनाती में भारतीय और अमेरिकी उद्योग के सहयोग को सुविधाजनक बनाएगा। यह भविष्य का मार्ग बड़े अमेरिकी डिजाइन वाले रिएक्टरों के निर्माण की योजनाओं को अनलॉक करेगा और उन्नत छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों के साथ परमाणु ऊर्जा उत्पादन को विकसित करने, तैनात करने और बढ़ाने के लिए सहयोग को सक्षम करेगा।
प्रौद्योगिकी और नवाचार
दोनों नेताओं ने यूएस-इंडिया ट्रस्ट (“रणनीतिक प्रौद्योगिकी का उपयोग कर संबंधों में परिवर्तन”) पहल की शुरूआत की घोषणा की, जो रक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, अर्धचालक, क्वांटम, जैव प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों के अनुप्रयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार-से-सरकार, शिक्षा और निजी क्षेत्र के सहयोग को उत्प्रेरित करेगी, जबकि सत्यापित प्रौद्योगिकी विक्रेताओं के उपयोग को प्रोत्साहित करेगी और सुनिश्चित करेगी कि संवेदनशील प्रौद्योगिकियों की सुरक्षा की जाए।
“ट्रस्ट” पहल के एक केंद्रीय स्तंभ के रूप में, नेताओं ने वर्ष के अंत तक एआई इंफ्रास्ट्रक्चर को गति देने के लिए यूएस-इंडिया रोडमैप को आगे बढ़ाने के लिए यूएस और भारतीय निजी उद्योग के साथ काम करने की प्रतिबद्धता जताई, जिसमें भारत में बड़े पैमाने पर यूएस-मूल एआई इंफ्रास्ट्रक्चर को वित्तपोषण, निर्माण, शक्ति प्रदान करने और महत्वपूर्ण एवं भविष्य की कार्रवाइयों के साथ इसे जोड़ने में बाधाओं की पहचान की गई। अमेरिका और भारत अगली पीढ़ी के डेटा केंद्रों में उद्योग भागीदारी और निवेश को सक्षम करने, एआई के लिए कंप्यूट और प्रोसेसर तक विकास और पहुंच पर सहयोग, एआई मॉडल में नवाचारों और सामाजिक चुनौतियों को हल करने के लिए एआई अनुप्रयोगों के निर्माण के लिए मिलकर काम करेंगे, जबकि इन प्रौद्योगिकियों की सुरक्षा और नियामक बाधाओं को कम करने के लिए आवश्यक सुरक्षा और नियंत्रण को संबोधित करेंगे।
दोनों नेताओं ने इंडस इनोवेशन के शुभारंभ की घोषणा की, जो सफल इंडस-एक्स प्लेटफॉर्म के बाद तैयार किया गया एक नया नवाचार सेतु है, जो यूएस-इंडिया उद्योग और शैक्षणिक साझेदारी को आगे बढ़ाएगा और अंतरिक्ष, ऊर्जा और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों में निवेश को बढ़ावा देगा ताकि नवाचार में यूएस और भारत का नेतृत्व बनाए रखा जा सके और 21वीं सदी की जरूरतों को पूरा किया जा सके। नेताओं ने इंडस-एक्स पहल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी मजबूत किया, जो हमारी सेनाओं के लिए महत्वपूर्ण क्षमता का उत्पादन करने के लिए अमेरिकी और भारतीय रक्षा कंपनियों, निवेशकों और विश्वविद्यालयों के बीच साझेदारी की सुविधा प्रदान करता है, और 2025 में अगले शिखर सम्मेलन का स्वागत किया।
नेताओं ने ट्रस्ट पहल के हिस्से के रूप में, सेमीकंडक्टर, महत्वपूर्ण खनिजों, उन्नत सामग्रियों और फार्मास्यूटिकल्स सहित विश्वसनीय और उदारपूर्ण आपूर्ति श्रृंखलाओं का निर्माण करने के लिए भी प्रतिबद्धता जताई। इस प्रयास के हिस्से के रूप में, महत्वपूर्ण दवाओं के लिए सक्रिय दवा सामग्री के लिए अमेरिका सहित भारतीय विनिर्माण क्षमता का विस्तार करने के लिए सार्वजनिक और निजी निवेश को प्रोत्साहित करने की योजना बनाई है। ये निवेश अच्छी नौकरियां का सृजन करेंगे, महत्वपूर्ण आपूर्ति श्रृंखलाओं में विविधता लाएंगे और संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत दोनों में जीवन रक्षक दवाओं की कमी के जोखिम को कम करेंगे।
उभरती प्रौद्योगिकियों और उन्नत विनिर्माण के लिए महत्वपूर्ण खनिजों के रणनीतिक महत्व को पहचानते हुए, भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका अनुसंधान और विकास में सहयोग को तेज करेंगे और संपूर्ण महत्वपूर्ण खनिज मूल्य श्रृंखला में निवेश को बढ़ावा देंगे, साथ ही खनिज सुरक्षा साझेदारी के माध्यम से, जिसके संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत दोनों सदस्य हैं। दोनों देशों ने महत्वपूर्ण खनिजों की खोज, लाभकारीकरण और प्रसंस्करण के साथ-साथ पुनर्चक्रण प्रौद्योगिकियों में सहयोग को गहरा करने के प्रयासों को तेज करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है। इस उद्देश्य से दोनों पक्षों ने रणनीतिक खनिज पुनर्प्राप्ति पहल की शुरुआत की घोषणा की, जो एल्युमिनियम, कोयला खनन और तेल और गैस जैसे भारी उद्योगों से महत्वपूर्ण खनिजों (लिथियम, कोबाल्ट और दुर्लभ पृथ्वी सहित) को पुनर्प्राप्त करने और संसाधित करने के लिए एक नया यूएस-भारत कार्यक्रम है।
दोनों पक्षों ने 2025 को अमेरिका-भारत नागरिक अंतरिक्ष सहयोग के लिए एक अग्रणी वर्ष बताया, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री को लाने के लिए एएक्सओएम के माध्यम से नासा-इसरो के प्रयास की योजना है, और संयुक्त “एनआईएसएआर” मिशन का शीघ्र प्रक्षेपण, दोहरे राडार का उपयोग करके पृथ्वी की सतह पर परिवर्तनों को व्यवस्थित रूप से मैप करने वाला अपनी तरह का पहला मिशन है। नेताओं ने अंतरिक्ष अन्वेषण में अधिक सहयोग का आह्वान किया, जिसमें लंबी अवधि के मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन, अंतरिक्ष उड़ान सुरक्षा और ग्रह संरक्षण सहित उभरते क्षेत्रों में विशेषज्ञता और पेशेवर आदान-प्रदान साझा करना शामिल है। दोनों नेताओं ने पारंपरिक और उभरते क्षेत्रों जैसे कनेक्टिविटी, उन्नत अंतरिक्ष उड़ान, उपग्रह और अंतरिक्ष प्रक्षेपण प्रणाली, अंतरिक्ष स्थिरता, अंतरिक्ष पर्यटन और उन्नत अंतरिक्ष निर्माण में उद्योग की भागीदारी के माध्यम से वाणिज्यिक अंतरिक्ष सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने अमेरिका और भारतीय वैज्ञानिक अनुसंधान समुदायों के बीच संबंधों को गहरा करने के महत्व को रेखांकित किया, महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों के शोध में अमेरिकी राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन और भारतीय अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन के बीच एक नई साझेदारी की घोषणा की। यह साझेदारी सेमीकंडक्टर, कनेक्टेड वाहन, मशीन लर्निंग, अगली पीढ़ी के दूरसंचार, बुद्धिमान परिवहन प्रणाली और भविष्य के जैव विनिर्माण के क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान को सक्षम करने के लिए यूएस नेशनल साइंस फाउंडेशन और कई भारतीय विज्ञान एजेंसियों के बीच चल रहे सहयोग पर आधारित है।
दोनों पक्षों ने निर्धारित किया कि उनकी सरकारें निर्यात नियंत्रण को संबोधित करने, उच्च प्रौद्योगिकी वाणिज्य को बढ़ाने और प्रौद्योगिकी सुरक्षा को संबोधित करते हुए दोनों देशों के बीच प्रौद्योगिकी हस्तांतरण में बाधाओं को कम करने के प्रयासों को दोगुना कर देंगी। उन्होंने तीसरे पक्ष द्वारा महत्वपूर्ण आपूर्ति श्रृंखलाओं के अतिसंकेंद्रण का लाभ उठाने की कोशिश करने वाले निर्यात नियंत्रण में अनुचित प्रथाओं की आम चुनौती का मुकाबला करने के लिए मिलकर कार्य करने का भी संकल्प लिया।
बहुपक्षीय सहयोग
दोनों पक्षों ने पुष्टि की कि अमेरिका और भारत के बीच घनिष्ठ साझेदारी एक स्वतंत्र, खुले, शांतिपूर्ण और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए केंद्रीय है। क्वाड भागीदारों के रूप में, नेताओं ने दोहराया कि यह साझेदारी आसियान केंद्रीयता की मान्यता; अंतर्राष्ट्रीय कानून और सुशासन का पालन; सुरक्षा और नेविगेशन की स्वतंत्रता, ओवरफ्लाइट और समुद्र के अन्य वैध उपयोगों के लिए समर्थन; और बेरोक वैध वाणिज्य; और अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार समुद्री विवादों के शांतिपूर्ण समाधान की वकालत द्वारा समर्थित है।
प्रधानमंत्री मोदी क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली में राष्ट्रपति ट्रम्प की मेजबानी करने के प्रति आशान्वित हैं, इससे पूर्व वे प्राकृतिक आपदाओं के लिए नागरिक प्रतिक्रिया का समर्थन करने और अंतर-संचालन में सुधार के लिए समुद्री गश्ती के लिए साझा एयरलिफ्ट क्षमता पर नई क्वाड पहल को सक्रिय करेंगे।
दोनों नेताओं ने मध्य पूर्व में भागीदारों के साथ सहयोग बढ़ाने, कूटनीतिक परामर्श बढ़ाने और ठोस सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया। उन्होंने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और आर्थिक गलियारों में निवेश के महत्व पर प्रकाश डाला। दोनों नेताओं ने 2025 में नई पहलों की घोषणा करने के लिए अगले छह महीनों के भीतर भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कॉरिडोर और I2U2 समूह के भागीदारों को बुलाने की योजना बनाई है।
अमेरिका हिंद महासागर क्षेत्र में विकासात्मक, मानवीय सहायता और शुद्ध सुरक्षा प्रदाता के रूप में भारत की भूमिका की सराहना करता है। इस संदर्भ में, दोनों नेताओं ने विशाल हिंद महासागर क्षेत्र में द्विपक्षीय संवाद और सहयोग को गहरा करने के लिए प्रतिबद्धता जताई और आर्थिक संपर्क और वाणिज्य में समन्वित निवेश को आगे बढ़ाने के लिए एक नया द्विपक्षीय, संपूर्ण-सरकारी मंच, हिंद महासागर रणनीतिक उद्यम शुरू किया। हिंद महासागर में अधिक संपर्क का समर्थन करते हुए, नेताओं ने मेटा की एक अंडरसी केबल परियोजना में बहु-अरब, बहु-वर्षीय निवेश की घोषणा का भी स्वागत किया, जो इस वर्ष काम करना शुरू कर देगी और अंततः पांच महाद्वीपों को जोड़ने और हिंद महासागर क्षेत्र और उससे आगे वैश्विक डिजिटल राजमार्गों को मजबूत करने के लिए 50,000 किलोमीटर से अधिक तक फैलेगी। भारत विश्वसनीय विक्रेताओं का उपयोग करके हिंद महासागर में समुद्र के नीचे केबलों के रखरखाव, मरम्मत और वित्तपोषण में निवेश करने का इरादा रखता है।
दोनों पक्षों ने रक्षा, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और महत्वपूर्ण खनिजों में संबंधों, वाणिज्य और सहयोग को बढ़ाने के लिए पश्चिमी हिंद महासागर, मध्य पूर्व और इंडो-पैसिफिक में नई बहुपक्षीय एंकर भागीदारी बनाने की आवश्यकता को पहचाना। दोनों पक्षों ने आशा जताई है कि 2025 की शरद ऋतु तक इन उप-क्षेत्रों में नई साझेदारी पहल की घोषणा की जाएगी।
उन्होंने वैश्विक शांति और सुरक्षा को आगे बढ़ाने के लिए बहुराष्ट्रीय सेटिंग्स में सैन्य सहयोग को आगे बढ़ाने का भी संकल्प लिया। नेताओं ने अरब सागर में समुद्री मार्गों को सुरक्षित करने में मदद करने के लिए संयुक्त समुद्री सेना नौसेना टास्क फोर्स में भविष्य में नेतृत्व की भूमिका निभाने के भारत के फैसले की सराहना की।
वकतव्य में इस बात पर फिर से जोर दिया कि आतंकवाद के वैश्विक संकट से लड़ा जाना चाहिए और दुनिया के हर कोने से आतंकवादियों के सुरक्षित ठिकानों को खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने 26/11 को मुंबई में हुए हमलों और 26 अगस्त, 2021 को अफगानिस्तान में एबी गेट बम विस्फोट जैसे जघन्य कृत्यों को रोकने के लिए अल-कायदा, आईएसआईएस, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा सहित आतंकवादी समूहों से आतंकवादी खतरों के खिलाफ सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। हमारे नागरिकों को नुकसान पहुंचाने वालों को न्याय के कटघरे में लाने की साझा इच्छा को स्वीकार करते हुए, अमेरिका ने घोषणा की कि तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी गई है। नेताओं ने पाकिस्तान से 26/11 मुंबई और पठानकोट हमलों के अपराधियों को शीघ्र न्याय के कटघरे में लाने और यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि उसके क्षेत्र का उपयोग सीमा पार आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए न किया जाए। दोनों पक्षों ने सामूहिक विनाश के हथियारों और उनकी डिलीवरी प्रणालियों के प्रसार को रोकने और आतंकवादियों और गैर-राज्य अभिनेताओं द्वारा ऐसे हथियारों तक पहुंच को रोकने के लिए मिलकर काम करने का भी संकल्प लिया।
लोगों के बीच सहयोग
राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के बीच लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के महत्व पर ध्यान दिया। इस संदर्भ में, उन्होंने कहा कि 300,000 से अधिक भारतीय छात्र समुदाय अमेरिकी अर्थव्यवस्था में वार्षिक 8 बिलियन डॉलर से अधिक का योगदान देता है और कई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों के सृजन में मदद करता है। उन्होंने माना कि छात्रों, शोधकर्ताओं और कर्मचारियों के प्रतिभा प्रवाह और आवागमन ने दोनों देशों को परस्पर लाभान्वित किया है। नवाचार को बढ़ावा देने, सीखने के परिणामों में सुधार और भविष्य के लिए तैयार कार्यबल के विकास में अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक सहयोग के महत्व को पहचानते हुए, दोनों नेताओं ने संयुक्त/दोहरी डिग्री और जुड़वाँ कार्यक्रमों, संयुक्त उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना और भारत में अमेरिका के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के अपतटीय परिसरों की स्थापना जैसे प्रयासों के माध्यम से उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत करने का संकल्प लिया।
दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि दुनिया को वैश्विक कार्यस्थल में बदलने के लिए अभिनव, पारस्परिक रूप से लाभप्रद और सुरक्षित गतिशीलता ढांचे को लागू करने की आवश्यकता है। इस संबंध में, नेताओं ने छात्रों और पेशेवरों की कानूनी गतिशीलता के लिए रास्ते को सुव्यवस्थित करने और अल्पकालिक पर्यटन और व्यावसायिक यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई, साथ ही दोनों देशों के लिए आपसी सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए बुरे लोगों, आपराधिक सुविधाकर्ताओं और अवैध आव्रजन नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके अवैध आव्रजन और मानव तस्करी को आक्रामक रूप से संबोधित किया।
दोनों पक्षों ने अवैध आव्रजन नेटवर्क, संगठित अपराध सिंडिकेट, जिसमें नार्को-आतंकवादी मानव और हथियार तस्कर शामिल हैं, के साथ-साथ अन्य तत्व जो सार्वजनिक और राजनयिक सुरक्षा और सुरक्षा और दोनों देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को खतरा पहुंचाते हैं, के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के लिए कानून प्रवर्तन सहयोग को मजबूत करने की भी प्रतिबद्धता जताई।
राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों की सरकारों, उद्योगों और शैक्षणिक संस्थानों के बीच उच्च स्तरीय जुड़ाव बनाए रखने और एक स्थायी भारत-अमेरिका साझेदारी के लिए अपने महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण को साकार करने की प्रतिबद्धता जताई, जो दोनों देशों के लोगों की उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य की आकांक्षाओं को आगे बढ़ाएगी, वैश्विक कल्याण करेगी और एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत में योगदान देगी।
***
एमजी/आरपी/केसी/एसएस
Addressing the press meet with @POTUS @realDonaldTrump. https://t.co/u9a3p0nTKf
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
सबसे पहले मैं, मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति ट्रम्प को मेरे शानदार स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।
— PMO India (@PMOIndia) February 13, 2025
राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत और अमेरिका संबंधों को अपने नेतृत्व से संजोया है, जीवंत बनाया है: PM @narendramodi
हम मानते हैं कि भारत और अमेरिका का साथ और सहयोग एक बेहतर विश्व को shape कर सकता है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 13, 2025
अमेरिका की भाषा में कहूं तो विकसित भारत का मतलब Make India Great Again, यानि “मीगा” है।
— PMO India (@PMOIndia) February 13, 2025
जब अमेरिका और भारत साथ मिलकर काम करते हैं, यानि “मागा” प्लस “मीगा”, तब बन जाता है –“मेगा” पार्ट्नर्शिप for prosperity.
और यही मेगा spirit हमारे लक्ष्यों को नया स्केल और scope देती है: PM
अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रम्प के मोटो, Make America Great Again, यानि “मागा” से परिचित हैं।
— PMO India (@PMOIndia) February 13, 2025
भारत के लोग भी विरासत और विकास की पटरी पर विकसित भारत 2047 के दृढ़ संकल्प को लेकर तेज गति शक्ति से विकास की ओर अग्रसर हैं: PM @narendramodi
भारत की defence preparedness में अमेरिका की महत्वपूर्ण भूमिका है।
— PMO India (@PMOIndia) February 13, 2025
Strategic और trusted partners के नाते हम joint development, joint production और Transfer of Technology की दिशा में सक्रिय रूप से आगे बढ़ रहे हैं: PM @narendramodi
आज हमने TRUST, यानि Transforming Relationship Utilizing Strategic Technology पर सहमती बनायीं है।
— PMO India (@PMOIndia) February 13, 2025
इसके अंतर्गत critical मिनरल, एडवांस्ड material और फार्मास्यूटिकल की मजबूत सप्लाई chains बनाने पर बल दिया जायेगा: PM @narendramodi
भारत और अमेरिका की साझेदारी लोकतंत्र और लोकतान्त्रिक मूल्यों तथा व्यवस्थाओं को सशक्त बनाती है।
— PMO India (@PMOIndia) February 13, 2025
Indo-Pacific में शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ाने के लिए हम मिलकर काम करेंगे।
इसमें Quad की विशेष भूमिका होगी: PM @narendramodi
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका दृढ़ता से साथ खड़े रहे हैं।
— PMO India (@PMOIndia) February 13, 2025
हम सहमत हैं कि सीमापार आतंकवाद के उन्मूलन के लिए ठोस कार्रवाई आवश्यक है: PM @narendramodi