Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

भारत और कोरिया गणराज्य के बीच दोहरे कर से बचने और आय पर राजकोषीय कर वंचना की रोकथाम के बारे में संशोधित समझौते को कैबिनेट की मंजूरी


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज यहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अद्यक्षता में हुई बैठक में भारत और कोरिया गणराज्य के बीच दोहरे कर से बचने और आय पर राजकोषीय कर वंचना की रोकथाम के बारे में संशोधित समझौते को मंजूरी प्रदान की। इस समझौते पर 1985 में हस्ताक्षर किए गए थे।

संशोधित समझौता भारत और कोरिया के निवासियों को कर स्थिरता प्रदान करेगा। इससे आपसी आर्थिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा और दोनों देशों के बीच निवेश, प्रौद्योगिकी और सेवाओं का प्रवाह बढ़ाने में मदद मिलेगी।

नए समझौते में पूंजी लाभ पर स्रोत आधारित कराधान का प्रावधान होगा। इसमें अन्य बातों के अलावा निकटता के सिद्धांत के आधार पर सम्बद्ध उद्यमों के लाभ में समायोजन की व्यवस्था होगी।

समझौते में दोनों देशों के कर प्राधिकारियों के बीच कर वसूली के बारे में सूचना एवं सहायता के कारगर आदान-प्रदान का भी प्रावधान है।