प्रधानमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ विस्तृत बातचीत की और उनसे सरकारी सेवा में शामिल होने के बाद से अब तक के उनके अनुभव के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षु अधिकारियों ने अपने प्रशिक्षण के दौरान गांवों के दौरे, भारत दर्शन और सशस्त्र बलों के जुड़ाव सहित अन्य सीखी गई बातों को भी साझा किया। प्रशिक्षु अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को जल जीवन मिशन और पीएम आवास योजना जैसी सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं के परिवर्तनकारी प्रभाव के बारे में भी बताया, जिसके असर को उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से देखा है।
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि कल्याणकारी योजनाओं की परिपूर्णता प्राप्त करने पर सरकार का शत प्रतिशत ध्यान केंद्रित है और इसके परिणामस्वरूप बिना किसी भेदभाव के हर जरूरतमंद व्यक्ति तक इनके लाभों को पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों से आकांक्षी जिला कार्यक्रम के कार्यान्वयन और इसकी सफलता का अध्ययन करने का आग्रह किया क्योंकि यह समझ ग्लोबल साउथ के देशों को उनकी विकास यात्रा के पथ में सहायता करने में मददगार हो सकती है।
प्रधानमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों से भारत की जी20 अध्यक्षता के बारे में चर्चा की और उनसे जी20 बैठकों में भाग लेने के उनके अनुभव के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। प्रधानमंत्री ने पर्यावरण के मुद्दों के बारे में उल्लेख करते हुए मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हर किसी व्यक्ति के द्वारा अपनी जीवनशैली में बदलाव करके जलवायु परिवर्तन की समस्या से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकता है।
******
एमजी/एमएस/एनके/डीवी
Interacted with Officer Trainees of the 2022 Batch of the Indian Foreign Service. We had a fruitful exchange of views on diverse subjects.https://t.co/SwVAhacGVA pic.twitter.com/GWbL4Mplid
— Narendra Modi (@narendramodi) July 25, 2023