फ्रांस के राष्ट्रपति माननीय इमैनुएल मैक्रों के कूटनीतिक सलाहकार श्री इमैनुएल बोन्ने ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच आतंकवाद से मुकाबला, साइबर सुरक्षा, रक्षा एवं रणनीतिक सहयोग इत्यादि क्षेत्रों में भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी में अब तक हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
श्री बोन्ने ने प्रधानमंत्री को सामुद्रिक और बहुस्तरीय सहयोग समेत विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भारत और फ्रांस के बीच सहयोग के बारे में भी जानकारी दी।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मैक्रों के साथ हाल के दिनों में हुई मित्रता पूर्ण बातचीत का स्मरण करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने राष्ट्रपति मैक्रों के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने के उपरांत यथाशीघ्र भारत आने का निमंत्रण भी दिया।
श्री एमैनुएल बोन्ने भारत-फ्रांस रणनीतिक संवाद में भाग लेने के लिए भारत दौरे पर हैं। दोनों देशों के बीच रणनीतिक संवाद 7 जनवरी, 2021 को आयोजित किया गया था।
****
एमजी/एएम/डीटी/एसएस
Had a productive meeting with Mr. Emmanuel Bonne, Diplomatic Advisor to President Macron. Expressed joy at the progress in India-France Strategic Partnership, a force for global good in the post-COVID world. Reiterated the invitation to my friend @EmmanuelMacron to visit India. pic.twitter.com/YQHmbqJXST
— Narendra Modi (@narendramodi) January 8, 2021