प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 8 दिसंबर, 2023 को देहरादून, उत्तराखंड का दौरा करेंगे। वह वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में आयोजित ‘उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023′ का उद्घाटन सुबह लगभग 10:30 बजे करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।
उत्तराखंड को निवेश के एक नए केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में ‘उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2023′ एक कदम है। दो दिवसीय शिखर सम्मेलन 8 और 9 दिसंबर, 2023 को “शांति से समृद्धि” विषय के साथ आयोजित किया जा रहा है।
इस शिखर सम्मेलन में दुनिया भर से हजारों निवेशक और प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमें केंद्रीय मंत्रियों, विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ-साथ प्रमुख उद्योगपतियों सहित अन्य लोग शामिल होंगे।
***
एमजी/एआर/एके/एचबी