Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री से परप्लेक्सिटी एआई के सीईओ ने मुलाकात की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज परप्लेक्सिटी एआई के सीईओ श्री अरविंद श्रीनिवास ने मुलाकात की।

एक्स पर अरविंद श्रीनिवास के पोस्ट के जवाब में, श्री मोदी ने कहा:

आपसे मिलकर और एआई, इसके उपयोग और इसके विकास पर चर्चा करके बहुत अच्छा लगा।

आपको @perplexity_ai के साथ बेहतरीन काम करते देखकर ख़ुशी हुई। भविष्य के प्रयासों के लिए आपको शुभकामनाएँ।”     

***

एमजी/केसी/जेके/डीके