Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 1996 में क्रिकेट विश्व कप विजेता श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्यों से बातचीत की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 1996 में क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली श्रीलंका क्रिकेट टीम के सदस्यों से आज बातचीत की है।

सोशल मीडिया एक्स पर अलगअलग पोस्ट में उन्होंने लिखा:

क्रिकेट कनेक्ट!

वर्ष 1996 का क्रिकेट विश्व कप विजेता श्रीलंका क्रिकेट टीम के सदस्यों से बातचीत करके बहुत प्रसन्नता हुई। इस टीम ने अनगिनत खेल प्रेमियों के दिलों को जीत लिया था!”

கிரிக்கெட் மூலமான பிணைப்பு!

1996 உலகக் கிண்ணத்தை வெற்றிகொண்ட அன்றைய இலங்கை கிரிக்கட் அணியின் வீரர்களுடன் கலந்துரையாடியமையையிட்டு பெருமகிழ்வடைகின்றேன். இந்த அணியினர் எண்ணற்ற விளையாட்டு இரசிகர்களது மனதைக் கவர்ந்திருந்தனர்!”

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एमकेएस/