Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक की डिजिटल परिवर्तन पुरस्कार 2025 जीतने के लिए प्रशंसा की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की डिजिटल परिवर्तन पुरस्कार 2025 जीतने के लिए प्रशंसा की है। आरबीआई को ब्रिटेन के लंदन में सेंट्रल बैंकिंग ने डिजिटल परिवर्तन पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया है। इसमें आरबीआई की इनहाउस डेवलपर टीम द्वारा विकसित इसकी अभिनव डिजिटल पहलोंप्रवाह और सारथी को मान्यता दी गई है।

प्रधानमंत्री ने इस उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा;

एक सराहनीय उपलब्धि, जो शासन में नवाचार और दक्षता पर बल देती है।

डिजिटल नवाचार भारत के वित्तीय इकोसिस्टम को मजबूत कर रहा है, और इस प्रकार अनगिनत लोगों को सशक्त बना रहा है।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एमकेएस/