प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्री क्रिश्चियन स्टॉकर को ऑस्ट्रिया के संघीय चांसलर के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारत-ऑस्ट्रिया संवर्धित साझेदारी आने वाले वर्षों में निरंतर प्रगति की दिशा में अग्रसर है।
श्री मोदी ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा:
“आस्ट्रिया के संघीय चांसलर के रूप में शपथ लेने पर श्री क्रिश्चियन स्टॉकर को हार्दिक बधाई। भारत-ऑस्ट्रिया संवर्धित भागीदारी आने वाले वर्षों में निरंतर प्रगति की दिशा में अग्रसर है। मैं आपके साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं ताकि हमारे पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके।
Warmly congratulate H.E. Christian Stocker on being sworn in as the Federal Chancellor of Austria. The India-Austria Enhanced Partnership is poised to make steady progress in the years to come. I look forward to working with you to take our mutually beneficial cooperation to…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2025
***
एमजी/केसी/एसएस/एसके
Warmly congratulate H.E. Christian Stocker on being sworn in as the Federal Chancellor of Austria. The India-Austria Enhanced Partnership is poised to make steady progress in the years to come. I look forward to working with you to take our mutually beneficial cooperation to…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2025