प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कवि एवं लेखक सुब्रमण्यम भारती को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री मोदी ने आज दोपहर एक बजे अपने निवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर आयोजित एक कार्यक्रम के अवसर पर उनके कार्यों के संकलन का विमोचन करने की भी घोषणा की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा:
“मैं महान सुब्रमण्यम भारती को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। एक दूरदर्शी कवि, लेखक, विचारक, स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक के रूप में उनके सशक्त विचारों ने असंख्य लोगों में देशभक्ति और क्रांति की ज्वाला प्रज्वलित की। समानता और महिला सशक्तिकरण पर उनके प्रगतिशील आदर्श भी उतने ही प्रेरणादायक हैं।
मैं आज दोपहर 1 बजे 7, लोक कल्याण मार्ग पर आयोजित एक कार्यक्रम में उनकी रचनाओं के संकलन का विमोचन करूंगा। मैं इस प्रयास के लिए श्री सीनी विश्वनाथन जी को बधाई देता हूं।”
I pay homage to the great Subramania Bharati on his birth anniversary. A visionary poet, writer, thinker, freedom fighter and social reformer, his words ignited the flames of patriotism and revolution among countless people. His progressive ideals on equality and women’s…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2024
******
एमजी/केसी/एसकेएस/वाईबी
I pay homage to the great Subramania Bharati on his birth anniversary. A visionary poet, writer, thinker, freedom fighter and social reformer, his words ignited the flames of patriotism and revolution among countless people. His progressive ideals on equality and women’s…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2024