Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित


डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका को दिए गए समर्थन और दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने के प्रति उनके समर्पण को मान्यता देते हुए ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया। इस अवसर पर डोमिनिका के प्रधानमंत्री श्री रूजवेल्ट स्केरिट भी उपस्थित थे। गयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली, बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली, ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री डिकॉन मिशेल, सेंट लूसिया के प्रधानमंत्री फिलिप जे. पियरे और एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन भी समारोह में उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने यह सम्मान भारत के लोगों और दोनों देशों के बीच गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को समर्पित किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और ज्यादा विस्तारित एवं प्रगाढ़ होंगे।

यह पुरस्कार समारोह 20 नवंबर, 2024 को गयाना के जॉर्जटाउन में दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान आयोजित किया गया।

****

एमजी/केसी/बीयू/एसके