Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लाइव शतरंज रेटिंग में 2800 का आंकड़ा पार करने पर अर्जुन एरिगैसी को बधाई दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी को लाइव शतरंज रेटिंग में 2800 का आंकड़ा पार करने पर बधाई दी।

श्री मोदी ने भारतीयों को गौरवान्वित करने के लिए उनकी असाधारण प्रतिभा और दृढ़ता की भी प्रशंसा की साथ ही कहा कि इससे कई और युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

“लाइव शतरंज रेटिंग में 2800 का आंकड़ा पार करने पर अर्जुन एरिगैसी को बधाई! यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। इनकी असाधारण प्रतिभा और दृढ़ता ने हमारे पूरे देश को गौरवान्वित किया है। एक महान व्यक्तिगत उपलब्धि होने के अलावा यह कई और युवाओं को शतरंज खेलने और वैश्विक मंच पर चमकने के लिए प्रेरित करेगी। उनके भावी प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।”

***

 

एमजी/आरपीएम/केसी/पीपी/एमएस