प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए से महाराष्ट्र में 7600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। आज की परियोजनाओं में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, नागपुर के उन्नयन और शिरडी हवाई अड्डे पर एक नए एकीकृत टर्मिनल भवन की आधारशिला रखना शामिल है। श्री मोदी ने महाराष्ट्र में 10 सरकारी चिकित्सा विद्यालयों के संचालन का शुभारंभ किया और भारतीय कौशल संस्थान (IIS), मुंबई और महाराष्ट्र के विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) का भी उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र को 10 नए चिकित्सा महाविद्यालय और नागपुर हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण और विस्तार तथा शिरडी हवाई अड्डे के लिए एक नए टर्मिनल भवन के निर्माण सहित महत्वपूर्ण अवसंरचना परियोजनाओं की सौगात दी जा रही है। उन्होंने आज की विकास परियोजनाओं के लिए महाराष्ट्र के लोगों को बधाई दी।
Speaking at the launch of projects in Maharashtra, which will enhance infrastructure, boost connectivity and empower the youth.https://t.co/ZYiXGdRFDC
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2024
महाराष्ट्र में आज जिस तेज गति से विकास हो रहा है, उसी तेज गति से यहां कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार होता था! pic.twitter.com/ghGXCNUejv
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2024
हरियाणा के चुनाव में कांग्रेस की सारी साजिशें कैसे ध्वस्त हो गईं, ये महाराष्ट्र के साथ ही पूरे देश ने देखा है। pic.twitter.com/shKDuYtjeN
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2024
कांग्रेस हर चुनाव में हिंदू समाज को बांटने का अपना फॉर्मूला लेकर आ जाती है, जिससे महाराष्ट्र के लोगों को भी सावधान और सतर्क रहना है। pic.twitter.com/8Jcg28DZtp
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2024
महाराष्ट्र में एक साथ 10 नए मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत से जहां युवाओं के लिए अवसर बढ़ेंगे, वहीं राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। pic.twitter.com/3dut9oqOkF
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2024
देश के युवाओं को Future-oriented Training मिले, इसी विजन के साथ आज मुंबई में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स का शुभारंभ किया गया है। pic.twitter.com/2IKtLk3t0K
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2024
हम जिस तेजी के साथ महाराष्ट्र की इकोनॉमी को विकसित कर रहे हैं, उससे यहां पर्यटन के विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। pic.twitter.com/h2ORz1sBRM
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2024