Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एथलीट होकातो होतोझे सेमा को पुरुषों की शॉटपुट स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पेरिस पैरालिंपिक में पुरुषों की शॉटपुट एफ57 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर एथलीट होकातो होतोझे सेमा को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर जारी एक पोस्ट में कहा:

हमारे देश के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि होकातो होतोझे सेमा ने पुरुषों की शॉटपुट एफ57 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है! उनकी अतुलनीय ताकत और दृढ़ संकल्प असाधारण है। उन्हें बधाई। आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

#चीयर4भारत

***

एमजी/एआर/एसकेसी/डीए