Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बैडमिंटन खिलाड़ी निथ्‍या श्री सिवन को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पेरिस पैरालंपिक में महिला एकल बैडमिंटन एसएच6 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर निथ्‍या श्री सिवन को बधाई दी। श्री मोदी ने कहा कि उनकी उपलब्धि ने असंख्‍य लोगों को प्रेरित किया है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

“#पैरालंपिक2024 में महिला एकल बैडमिंटन एसएच6 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर निथ्‍या श्री सिवन को बधाई! उनकी इस उपलब्धि ने असंख्‍य लोगों को प्रेरित किया है और खेल के प्रति उनके जुनून और समर्पण को दर्शाया है। @07nithyasre #Cheer4Bharat”

****

एमजी/एआर/एसके/जीआरएस