प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बेल्जियम के प्रधानमंत्री श्री अलेक्जेंडर डी क्रू के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।
प्रधानमंत्री ने हाल ही में ब्रुसेल्स में पहले परमाणु ऊर्जा शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी के लिए प्रधानमंत्री डी क्रू को बधाई दी।
दोनों नेताओं ने भारत और बेल्जियम के उत्कृष्ट संबंधों की समीक्षा की। उन्होंने व्यापार, निवेश, स्वच्छ प्रौद्योगिकियों, सेमीकंडक्टर, फार्मास्यूटिकल्स, हरित हाइड्रोजन, आईटी, रक्षा, बंदरगाहों सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
दोनों नेताओं ने यूरोपीय संघ परिषद की मौजूदा बेल्जियम की अध्यक्षता के तहत भारत-यूरोपीय संघ रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। वे पश्चिम एशिया क्षेत्र और रूस-यूक्रेन संघर्ष में शांति व सुरक्षा की शीघ्र बहाली के लिए सहयोग एवं समर्थन बढ़ाने की आवश्यकता पर सहमत हुए।
दोनों नेताओं ने परस्पर संपर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की।
****
एमजी/एआर/एसके
Spoke to Belgium PM @alexanderdecroo. Congratulated him on the success of the First Nuclear Energy Summit in Brussels. Exchanged views on strengthening bilateral ties; advancing India-EU Partnership under Belgian Presidency; and cooperation on regional and global issues.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 26, 2024