Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने लक्षद्वीप के अगत्ती हवाई अड्डे पर एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने लक्षद्वीप के अगत्ती हवाई अड्डे पर एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने लक्षद्वीप के अगत्ती हवाई अड्डे पर पहुंचने के तुरंत बाद एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित किया। प्रधानमंत्री रात में लक्षद्वीप रुकेंगे।

इस अवसर पर, प्रधानमंत्री ने लक्षद्वीप में मौजूद अपार संभावनाओं का उल्लेख किया और कहा कि आजादी के बाद लक्षद्वीप को लंबे समय तक उपेक्षा का सामना करना पड़ा। उन्होंने जहाजरानी के इस क्षेत्र की जीवन रेखा होने के बावजूद बंदरगाह के कमजोर बुनियादी ढांचे का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, यह शिक्षा, स्वास्थ्य और यहां तक कि पेट्रोल और डीजल पर भी लागू होता है। उन्होंने कहा कि अब सरकार ने इसके विकास का जिम्मा सही ढंग से उठाया है। हमारी सरकार इन सभी चुनौतियों को दूर कर रही है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों के दौरान अगत्ती में अनेक विकास परियोजनाएं पूरी की गईं और उन्‍होंने विशेष रूप से मछुआरों के लिए आधुनिक सुविधाएं बनाने का उल्लेख किया। उन्होंने इस तथ्य को भी छुआ कि अब अगत्‍ती में एक हवाई अड्डे के साथ-साथ एक बर्फ संयंत्र भी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे समुद्री खाद्य निर्यात और समुद्री खाद्य प्रोसेसिंग से जुड़े क्षेत्र के लिए नई संभावनाएं बन रही हैं। उन्होंने लक्षद्वीप से टूना मछली के निर्यात की शुरुआत का भी उल्लेख किया, जिससे लक्षद्वीप के मछुआरों की आय में वृद्धि का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है।

प्रधानमंत्री ने वर्तमान विकास परियोजनाओं का जिक्र करते हुए लक्षद्वीप की बिजली और अन्य ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए सौर संयंत्र और विमानन ईंधन डिपो के उद्घाटन का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने अगत्ती द्वीप के सभी घरों में नल के पानी के कनेक्शन की परिपूर्णता के बारे में जानकारी दी और गरीबों के लिए घर, शौचालय, बिजली और रसोई गैस सुनिश्चित करने के सरकार के प्रयासों को दोहराया। श्री मोदी ने लक्षद्वीप के लोगों के लिए और अधिक विकास परियोजनाओं के लिए कावारत्ती में कल होने वाले कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए अपने भाषण का समापन करते हुए कहा, “सरकार अगत्ती सहित पूरे लक्षद्वीप के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।”

पृष्ठभूमि

लक्षद्वीप की अपनी यात्रा में प्रधानमंत्री 1150 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे।

एक परिवर्तनकारी कदम में, प्रधानमंत्री ने कोच्चि-लक्षद्वीप द्वीप समूह सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन (केएलआई-एसओएफसी) परियोजना की शुरुआत करके लक्षद्वीप द्वीप में इंटरनेट की धीमी गति की चुनौती से निपटने का संकल्प लिया था और अगस्त 2020 में स्वतंत्रता दिवस के भाषण में लाल किले से इसकी घोषणा की थी। यह परियोजना अब पूरी हो चुकी है और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे। इससे इंटरनेट स्पीड में 100 गुना से ज्यादा (1.7 जीबीपीएस से 200 जीबीपीएस तक) की बढ़ोतरी होगी। आजादी के बाद पहली बार लक्षद्वीप को सबमरीन ऑप्टिक फाइबर केबल से जोड़ा जाएगा। समर्पित सबमरीन ओएफसी लक्षद्वीप द्वीपों में संचार बुनियादी ढांचे में एक आदर्श बदलाव सुनिश्चित करेगी, जिससे तेज और अधिक विश्वसनीय इंटरनेट सेवाएं, टेलीमेडिसिन, ई-गवर्नेंस, शैक्षिक पहल, डिजिटल बैंकिंग, डिजिटल मुद्रा उपयोग, डिजिटल साक्षरता आदि सक्षम होंगी।

प्रधानमंत्री कदमत में निम्न तापमान थर्मल डिसेलिनेशन (एलटीटीडी) संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इससे प्रतिदिन 1.5 लाख लीटर स्वच्छ पेयजल का उत्पादन होगा। प्रधानमंत्री अगत्ती और मिनिकॉय द्वीपों के सभी परिवारों के लिए चालू घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। लक्षद्वीप के द्वीपों में पीने योग्य पानी की उपलब्धता हमेशा एक चुनौती रही है क्योंकि मूंगा द्वीप होने के कारण यहां भूजल की उपलब्धता बहुत सीमित है। ये पेयजल परियोजनाएं द्वीपों की पर्यटन क्षमता को मजबूत करने में भी मदद करेंगी, जिससे स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

राष्ट्र को समर्पित अन्य परियोजनाओं में कावारत्ती में सौर ऊर्जा संयंत्र शामिल है, जो लक्षद्वीप की पहली बैटरी-समर्थित सौर ऊर्जा परियोजना है। इससे डीजल आधारित बिजली उत्पादन संयंत्र और कावारत्ती में इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबीएन) कॉम्प्लेक्स में नए प्रशासनिक ब्लॉक और 80 पुरुष बैरक पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री कल्पेनी में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधा के नवीनीकरण और पांच द्वीपों-एंड्रोथ, चेटलाट, कदमत, अगत्ती और मिनिकॉय में पांच मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों (नंद घर) के निर्माण की आधारशिला रखेंगे।

***

एमजी/एआरएम/केपी/एसएस