Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई पैरा खेल 2022 में शॉटपुट एफ-56/57 श्रेणी स्पर्धा में होटोज़े डेना होकाटो को कांस्य पदक प्राप्त करने पर बधाई दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के हांगजाओ में एशियाई पैरा खेल 2022 में शॉटपुट एफ-56/57 श्रेणी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर होटोजे डेना होकाटो को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा:

“शॉटपुट एफ-56/57 श्रेणी में उल्लेखनीय कांस्य पदक के लिए होटोज़े डेना होकाटो को बधाई।

भारत को उनकी अविश्वसनीय भावना और ताकत पर गर्व है। उनकी आगे की यात्रा में और भी शानदार जीतों का सिसल्सिला जारी रहने की कामना करता हूँ।”

***

एमजी/एमएस/एआर/आरपी/एमकेएस/डीवी