Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैय्यद इब्राहिम रायसी से बात की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैय्यद इब्राहिम रायसी से टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत-ईरान संबंध जन-जन के बीच मजबूत संपर्क के साथ-साथ करीबी ऐतिहासिक और सभ्यतागत संबंधों पर आधारित है।

दोनों नेताओं ने कनेक्टिविटी हब के रूप में चाबहार बंदरगाह की पूरी क्षमता का उपयोग करने सहित द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

दोनों नेताओं ने ब्रिक्स के विस्तार सहित बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग के बारे में भी चर्चा की और वे दक्षिण अफ्रीका में आगामी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान अपनी बैठक की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।

********

एमजी/एमएस/आरपी/एसकेएस/डीवी