प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से फ्रांस के राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार श्री इमैनुएल बोने ने आज मुलाकात की।
श्री बोने ने प्रधानमंत्री को उनकी आगामी फ्रांस यात्रा के संदर्भ में द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री ने 14 जुलाई को बैस्टिल दिवस समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल होने के निमंत्रण के लिए राष्ट्रपति मैक्रों के प्रति आभार व्यक्त किया।
हिरोशिमा में राष्ट्रपति मैक्रों के साथ अपनी हालिया मुलाकात को याद करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि वह पेरिस में अपनी बातचीत जारी रखने के लिए उत्सुक हैं जो भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी।
*****
एमजी/एएम/आरपी/पीके/डीवी
Pleased to receive Mr. Emmanuel Bonne, Diplomatic Advisor to President @EmmanuelMacron. Looking forward to meeting with my friend President Macron in Paris on Bastille Day. The India-France Strategic Partnership holds great significance for global good. pic.twitter.com/0oI4OIYUYz
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2023