Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गब्बर तीर्थ में महाआरती में शामिल हुए  

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गब्बर तीर्थ में महाआरती में शामिल हुए  


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नवरात्रि के पावन अवसर पर गब्बर तीर्थ में आयोजित महाआरती में शामिल हुए। श्री मोदी ने गुजरात में 51 शक्ति पीठों में से एक अंबाजी मंदिर में भी दर्शन किया और पूजा-अर्चना की, जो गब्बर तीर्थ के निकट ही स्थित है। मंदिर के आचार्यों द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया और इसके साथ ही लेजर लाइट की मदद से माउंट आबू पर्वत श्रृंखला की पहाड़ियों पर मां दुर्गा की एक विशाल तस्वीर पेश की गई। प्रधानमंत्री ने मंदिर की देखरेख करने वाले पदाधिकारियों से बातचीत भी की, ताकि वहां उपलब्‍ध विभिन्‍न सुविधाओं को बेहतर किया जा सके।

प्रधानमंत्री ने मां दुर्गा की आराधना के बाद अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे का समापन किया।

प्रधानमंत्री के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव सहित अन्य गणमान्‍यजन भी थे।

***

एमजी/एएम/आरआरएस