Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की इंडोनेशिया के राष्ट्रपति श्री जोको विडोडो के साथ इटली के रोम में जी-20 शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि में बैठक

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की इंडोनेशिया के राष्ट्रपति श्री जोको विडोडो के साथ इटली के रोम में जी-20 शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि में बैठक


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर, 2021 को इटली के रोम में जी-20 शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति महामहिम श्री जोको विडोडो से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इंडोनेशिया को अगले साल जी20 की अध्यक्षता के लिए बधाई दी और ट्रोइका के हिस्से के रूप में इंडोनेशिया के साथ मिलकर काम करने की भारत की तत्परता के बारे में उन्हें आश्वस्त किया।

दोनों नेताओं ने भारत-इंडोनेशिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी की दिशा में हाल में हुई प्रगति पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने कोविड19 महामारी के दौरान एक-दूसरे का निरंतर सहयोग करने की सराहना की और इस महामारी से उबरने के लिए आपस में सहयोग करने पर सहमत हुए। उन्होंने एशिया-प्रशांत सहयोग के महत्व पर भी जोर दिया।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश को मजबूत करने और लोगों के बीच अधिक से अधिक संवाद का मार्ग प्रशस्त करने के प्रति वचनबद्धता प्रकट की।

जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने, विशेष रूप से जलवायु वित्त पोषण से जुड़ी प्रतिबद्धताओं के कार्यान्वयन की जरूरत पर भी चर्चा हुई।

***

एमजी/एएम/आर