Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष एच. ई. उर्सुला वॉन डेर लेयेन के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष एच. ई. उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हुए वैश्विक हालात पर विचार-विमर्श किया।

प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के कारण यूरोपीय संघ में हुई लोगों की मृत्यु पर अपनी तरफ से सांत्वना प्रकट की। उन्होंने इस महामारी से लड़ाई में सभी देशों के बीच समन्वय और सहयोग की जरूरत पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर रोकथाम के लिए भारत द्वारा उठाए गए कदमों पर भी जोर दिया।

सुश्री वॉन डेर लेयेन ने कहा कि भारत में इस बीमारी को फैलने से रोकने की दिशा में प्रधानमंत्री की अगुआई में तत्परता से उठाए गए कदम खासे अहम हैं। उन्होंने इस हालात में भारत में यूरोपीय नागरिकों को दी गई सहायता की तारीफ की।

सुश्री वॉन डेर लेयेन ने दवाइयों और वैक्सीन के विकास में समन्वित प्रयासों सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रखने की अहमियत पर जोर दिया।

दोनों नेताओं ने जी-20 व्यवस्था के अंतर्गत संभावित सहयोग और आगामी वीडियो कान्फ्रेंस पर विचार-विमर्श किया।