प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान, सिकंदराबाद के परिसर में 200 साल पुराने विरासत कुएं के जीर्णोद्धार के प्रयास की सराहना की है। क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान, सिकंदराबाद ने जल संरक्षण की सुविधा के क्रम में लिए इसके चारों ओर वर्षा जल संचयन के लिए गड्ढों का निर्माण किया है।
रेल मंत्रालय के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“यह एक सराहनीय प्रयास है।”
This is a laudatory effort. https://t.co/OcOdjnCxoO
— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2023
*****
एमजी/एमएस/एआर/जेके
This is a laudatory effort. https://t.co/OcOdjnCxoO
— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2023