Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने होली के बधाई संदेश के लिये श्री बेंजामिन नेतन्याहू को धन्यवाद दिया


इजराइल के प्रधानमंत्री महामहिम श्री बेंजामिन नेतन्याहू के होली बधाई संदेश के प्रत्युत्तर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कियाः

मेरे मित्र, PM @netanyahu होली की आपकी विशेष शुभकामनाओं के लिये आपको धन्यवाद। भारत भर के लोग इस त्योहार को अत्यंत हर्षोल्लास से मनाते हैं।

मैं भी आपको और इजराइल वासियों को पुरीम की शुभकामनायें देता हूं। हग समीअ!”

****

एमजी/एमएस/एआर/एकेपी