Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने स्वरचित गरबा गीत की प्रस्तुति के लिए कलाकारों को धन्यवाद दिया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कलाकार ध्वनि भानुशाली, तनिष्क बागची और जेजस्ट म्यूजिक की टीम को गरबा की संगीतमय प्रस्तुति के लिए धन्यवाद दिया, जिसे उन्होंने वर्षों पहले लिखा था। उन्होंने यह भी बताया कि वह आगामी नवरात्रि के दौरान एक नया गरबा साझा करेंगे।

श्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया:

“मेरे द्वारा वर्षों पहले लिखे गए गरबा गीत की मनमोहक प्रस्तुति के लिए @dhvanivinod, तनिष्क बागची और @Jjust_Music की टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद। यह कई पुरानी यादें ताज़ा कर देता है। मैंने पिछले कई वर्षों से नहीं लिखा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में, मैं एक नया गरबा गीत लिखने में कामयाब रहा हूं जिसे मैं नवरात्रि के दौरान साझा करूंगा। #SoulfulGarba

****

एमजी/एमएस/एआरएम/एसके/डीसी/डीके