Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने सेना के वरिष्‍ठ हवलदार बलदेव सिंह (सेवानिवृत्त) के निधन पर शोक व्यक्त किया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सेना के वरिष्‍ठ हवलदार बलदेव सिंह (सेवानिवृत्त) के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के प्रति उनकी विशिष्‍ठ सेवा को आने वाले वर्षों में याद किया जाएगा। श्री मोदी ने कहा कि उनके साहस और धैर्य के सच्चे प्रतीक, राष्ट्र के प्रति उनका अटूट समर्पण भावी पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी एक पोस्‍ट में लिखा;

हवलदार बलदेव सिंह (सेवानिवृत्त) के निधन से दुखी हूं। भारत के लिए उनकी असाधारण सेवा को आने वाले वर्षों तक याद रखा जाएगा। साहस और धैर्य के सच्चे प्रतीक, राष्ट्र के प्रति उनका अटूट समर्पण भावी पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। मुझे कुछ साल पहले नौशेरा में उनसे हुई भेंट अच्‍छी तरह याद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

 

एमजी/आरपीएम/एसकेएस/एसके