प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सूरत में न्यू इंडिया युवा सम्मेलन में युवा व्यवसाइयों के साथ बातचीत की। टाउन हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद युवाओं ने प्रधानमंत्री का शानदार स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश बदल रहा है और ऐसा इसलिए संभव हुआ है क्योंकि लोगों ने बेहतर भारत के लिए बदलाव करने का फैसला किया है। सूरत में आज राष्ट्रीय युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले लोग यह मान लेते थे कि कुछ नहीं होगा और कुछ नहीं बदलेगा लेकिन लोगों की सोच में बदलाव आया है और यह दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा ‘किसी समय लोगों की ऐसी सोच थी कि कुछ भी नहीं बदल सकता हम आए और हमने सबसे पहले लोगों की सोच बदली- अब सब कुछ बदल सकता है। भारत बदल रहा है क्योंकि भारतीयों ने बदलाव करने का फैसला किया है’।
भारत की ताकत के बारे में बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’आतंकवादियों ने मुम्बई पर हमला किया उसके बाद क्या हुआ? हमारी सरकार में, उरी हुआ, उसके बाद क्या हुआ? यह बदलाव है। जो आग हमारे जवानों के दिल में थी, वह प्रधानमंत्री के दिल में भी सुलग रही थी, सर्जिकल स्ट्राइक इसका परिणाम था। उरी आतंकी हमले ने मुझे सोने नहीं दिया, और उसके बाद क्या हुआ सभी लोग जानते हैं। यह बदलाव है’’।
प्रधानमंत्री ने कहा कि काले धन के खिलाफ सरकार का अभियान एक साहसिक और निर्णायक कदम है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विमुद्रीकरण के बाद तीन लाख कंपनियां बंद हो गई और किसी ने भी नहीं सोचा था कि काले धन पर अंकुश लगाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि भारतीयों की धारणा में बदलाव आया है और इससे देश भी बदलेगा, मुझे पूरा भरोसा है। पहले लोग समझते थे कि सभी कुछ लोगों द्वारा किया जायेगा लेकिन हमने इसे बदला। हम सभी से बड़ा देश है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के दिन यह उनका चौथा सार्वजनिक कार्यक्रम है। वह थके नहीं हैं बल्कि उन्होंने लोगों से सवाल किया कि क्या वे थक गए हैं जिसका उन्हें नहीं में जवाब मिला।
गुजरात की एक दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने सूरत हवाई अड्डे की टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला रखी और सूरत में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने सूरत में रसीलाबेन, सेवंतीलाल, वीनस अस्पताल राज्य को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने दांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया।
PM Modi received a rousing welcome at the New India Youth Conclave in Surat.
— PMO India (@PMOIndia) January 30, 2019
Here's a video! pic.twitter.com/gGncwHvDGo
एक समय ऐसी मानसिकता थी कि लोगों को लगता था कि कुछ नहीं बदल सकता,
— PMO India (@PMOIndia) January 30, 2019
हमने सबसे पहले आकर वो मानसिकता को ही बदल दिया – अब सब कुछ बदल सकता है: PM
26/11 हुआ, आप सभी ने देखा क्या हुआ था... और हमारी सरकार के दौरान ऊरी हुआ और ऊरी के बाद क्या हुआ आप सभी ने देखा।
— PMO India (@PMOIndia) January 30, 2019
26/11 के समय इतने लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया और सरकार सोती रही और ऊरी ने हमें सोने नहीं दिया: PM
सवा सौ करोड़ देशवासियों का जो जनमन जो बदला है वो देश को बदल कर रहेगा ये मेरा विश्वास है,
— PMO India (@PMOIndia) January 30, 2019
पहले ऐसी मान्यता थी कि सरकार ही सबकुछ करेगी, हमने आकर इसे बदल दिया, हमसे बड़ा देश है,
देश के लोग हमसे बड़े हैं, सवा सौ करोड़ देशवासी देश बदल सकते हैं, हम तो उनके निमित्त हैं: PM
आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा statue हमारे पास है,
— PMO India (@PMOIndia) January 30, 2019
जब हम सत्ता में आए तो देश में 38% sanitation coverage था आज 98% हो गया है,
जब हम आए तो देश के आधे लोगों के पास बैंक खाता नहीं था, आज करीब-करीब देश के सभी लोगों का बैंक खाता है: PM