Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने सित्विनी राबुका को फिजी का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सित्विनी राबुका को फिजी का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

“फिजी के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर @slrabuka को बधाई। मैं भारत और फिजी के बीच घनिष्ठ और लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के प्रति आशान्वित हूं।”

****

एमजी/एएम/जेके/डीके-