Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने संवत्सरी पर्व के अवसर पर लोगों को बधाई दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संवत्सरी पर्व के अवसर पर लोगों को बधाई दी है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;

‘क्षमा करना बड़े दिल को प्रदर्शित करता है। दयालु होना और साथ ही माफ कर देना तथा एकदूसरे के खिलाफ कोई दुर्भावना नहीं रखना हमारी संस्कृति का हिस्सा है।

मिच्छामी दुक्कड़म!

यहां  सुनिए, संवत्सरी के बारे में मैंने पहले अपने विचार व्यक्त किए थे। https://t.co/cWZppmn0PM ‘

 

***

एमजी/एएम/एएस