Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने संत गुरु रविदास जी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज संत गुरु रविदास जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री मोदी ने संत गुरु रविदास जी के संबंध में अपने विचारों का एक वीडियो भी साझा किया।

सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा है-

पूज्य संत गुरु रविदास जी को उनकी जन्म-जयंती पर सादर नमन एवं वंदन। समाज से भेदभाव के उन्मूलन के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया। सेवा, सौहार्द्र और भाईचारे की भावना से भरे उनके संदेश समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए सदैव पथ-प्रदर्शक बने रहेंगे।

****

एमजी/आरपीएम/केसी/केके/एनजे